सिवनीः पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में 78वां स्थापना दिवस जोश व गौरव के साथ मनाया गया
सिवनी, 11 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के भैरोगंज स्थित पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सिवनी में गुरूवार को एनसीसी का 78वां स्थापना दिवस जोश एवं गौरव के साथ मनाया गया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पवन कुमार वासनिक ने गतिविधियों की जानकारी देते ह
NCC! PM College of Excellence, Seoni


सिवनी, 11 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के भैरोगंज स्थित पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सिवनी में गुरूवार को एनसीसी का 78वां स्थापना दिवस जोश एवं गौरव के साथ मनाया गया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पवन कुमार वासनिक ने गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि कैडेट वर्षभर स्वच्छता, पौधारोपण, रक्तदान, नशामुक्ति जैसे कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हैं। कॉलेज के 6 कैडेट्स ने जरूरत पड़ने पर रक्तदान कर समाज को संदेश दिया। उन्होंने बताया कि कैडेट शिव चंद्रवंशी कर्नाटक में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कैंप में हिस्सा ले रहे हैं।

मुख्य अतिथि डॉ. चंदेलकर ने कैडेट्स के अनुशासन और दक्षता की सराहना की। उन्होंने अग्निवीर में चयनित कैडेट राजाराम और उनकी माताजी का सम्मान किया। कहा कि एनसीसी युवाओं को संगठित होकर राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करती है। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय बाबा पांडे ने बताया कि लेफ्टिनेंट वासनिक के नेतृत्व में कैडेट्स उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। कैडेट प्राची ताराम आरडीसी दिल्ली के अंतिम चयन शिविर में शामिल हो रही हैं, जो जिले के लिए गौरव की बात है। डॉ. शिवचरण मेश्राम ने कहा कि वर्दी कैडेट्स में जिम्मेदारी और नेतृत्व क्षमता विकसित करती है। प्राचार्य डॉ. नाग ने कहा कि कॉलेज के कैडेट अनुशासित हैं और सभी कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

कार्यक्रम में कैडेट्स ने देशभक्ति गीत, नृत्य और लोकनृत्य प्रस्तुत किए। सीनियर केडेट निखिल चौरे के नेतृत्व में युद्ध क्षेत्र की सेक्शन फॉर्मेशन ड्रिल का रोमांचक प्रदर्शन किया गया, जिसने सभी को चकित कर दिया। अंत में लेफ्टिनेंट वासनिक ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग जबलपुर संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. पी.आर. चंदेलकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय बाबा पांडे, डॉ. शिवचरण मेश्राम तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रवि शंकर नाग भी शामिल हुए। अतिथियों का शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया