Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धार, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले के मतलबुपरा क्षेत्र में मकानों के पट्टों की मांग को लेकर गुरुवार को रहवासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक मतलबपुरा रोड पर चक्काजाम कर धरने पर बैठे रहे, जिसके कारण मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं । लगभग 100 से अधिक मकान धारक पट्टे जारी करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे।
चक्काजाम की सूचना मिलते ही नौगांव थाना प्रभारी हिरुसिंह रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठे रहे। इसके बाद नगर पालिका का अमला भी मौके पर पहुंचा और उन्होंने भी रहवासियों को समझाने की कोशिश की। करीब एक घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद पटवारी सुरेश मौर्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि छूटे हुए लोगों का सर्वे कल से फिर शुरू किया जाएगा और सर्वे के बाद आगे की नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय रहवासी प्रकाश भाबार ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी हमें पट्टे जारी नही किए जा रहे है, पटवारी ने पहले सबसे दस्तावेज तैयार करने के लिए कहा था, जिसके बाद दस्तावेज तैयार कराए थे, अब पटवारी सरकारी जमीन होने का बोलकर पट्टे जारी नही कर रहे है, हमारी तीन-तीन पीढ़िया यहां रह रही है, करीब 100 से अधिक लोगो के पट्टे नही दिए गए है। पटवारी सुरेश मौर्य के दोबारा सर्वे के आश्वासन के पश्चात प्रदर्शनकारी माने और उन्होंने चक्काजाम खत्म किया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi