Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 11 दिसंबर (हि.स.)।सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा के उद्देश्य को सुदृढ़ करने के लिए 11 दिसंबर को यातायात पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 100 से अधिक सड़क सुरक्षा मितान नियुक्त किया गया है। यहां बताया गया है कि सड़क दुर्घटना में घायलों की जिंदगी बचाने वाले राहवीरों के लिए कई पुरस्कार का प्रविधान है। 25 हजार से एक लाख रुपये तक पुरस्कार मिल सकता है।
पुलिस लाईन परिसर के समीप कम्पोज़िट बिल्डिंग रूद्री (पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र) में कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां राह-वीर योजना के तहत दुर्घटना पीड़ितों की सहायता, प्राथमिक उपचार और गोल्डन आवर की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया है कि दुर्घटना के बाद पहला घंटा गोल्डन आवर जीवन बचाने का सबसे संवेदनशील समय होता है। यदि इस अवधि में घायल को आवश्यक चिकित्सा सहायता मिल जाए, तो लगभग आधी मौतों को रोका जा सकता है। इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए धमतरी पुलिस निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम में एसपी सूरज सिंह परिहार ने जिलेभर से आए सड़क सुरक्षा मितान को सीधे संबोधित करते हुए उनकी भूमिका को अत्यंत आवश्यक और संवेदनशील बताया। यहां 100 से अधिक सड़क सुरक्षा मितान को प्राथमिक उपचार किट वितरित की गई, साथ ही विशेषज्ञों द्वारा उन्हें दुर्घटना स्थल पर सहायता, घायल को सुरक्षित तरीके से अस्पताल पहुंचाने, रक्तस्राव नियंत्रित करने तथा संचार व्यवस्था की जानकारी प्रदान की गई।
मिलेगा कई अलग-अलग पुरस्कार
किसी भी गंभीर सड़क दुर्घटना में पीड़ित की जान बचाने पर राह-वीर को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। एक से अधिक राह-वीर होने पर एक पीड़ित, कई राह-वीर के लिए भी 25 हजार राशि सभी राह-वीरों में समान रूप से विभाजित होगी। अनेक पीड़ित और अनेक राह-वीर के तहत प्रत्येक पीड़ित के लिए 25,000 रुपये और प्रति राह-वीर अधिकतम 25 हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक पुरस्कृत राहवीर को सराहना प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी मिलेगा। वर्षभर के सर्वश्रेष्ठ राहवीरों में से चयन कर 10 राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिसमें एक लाख रुपये तक मिलेगा।
कार्यक्रम में सीएसपी धमतरी अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी यशकरण दीप ध्रुव, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक केआर साहू एवं उनि आरके साहू सहित यातायात स्टाफ,रेडक्रास से शिवा प्रधान, आकाश गिरी गोस्वामी, सत्य प्रकाश प्रधान, मनोज सोनी,सुरेश साहू सहित सड़क सुरक्षा के पुलिस मितान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा