Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नरसिंहपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में गुरुवार को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने सहकारिता विभाग में पदस्थ निरीक्षक संजय दुबे को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जबलपुर लोकायुक्त टीम ने यह कार्रवाई सिमरिया सहकारी समिति के प्रबंधक देवी प्रसाद तिवारी की शिकायत पर की गई।
लोकायुक्त टीम की इंस्पेक्टर शशिकला मास्कुले ने बताया कि शिकायतकर्ता गोटेगांव की सिमरिया समिति में प्रबंधक के पद पर पदस्थ देवी तिवारी (61) पुत्र रामप्रसाद तिवारी ने लोकायुक्त में आवेदन देकर बताया था कि सहकारिता निरीक्षक संजय दुबे अक्टूबर और नवंबर महीने का वेतन निकालने के एवज में उनसे और अन्य कर्मचारियों से पैसे की मांग कर रहे थे। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने पहले उसकी पुष्टि की। इसके बाद एक योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाने की तैयारी की गई। गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने सहकारिता निरीक्षक संजय दुबे को आवेदक से तीन हजार रुपये रिश्वत राशि ग्रहण करते रंगे हाथों ट्रेप किया। ट्रैप के दौरान निरीक्षक राहुल गजभिए, प्रभारी निरीक्षक शशिकला मस्कुले एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / भागीरथ तिवारी