Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भाेपाल, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की लटेरी जनपद पंचायत के उपयंत्री काे भाेपाल लाेकायुक्त ने गुरुवार काे बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथाें गिरफ्तार किया है। आराेपित उपयंत्री ने रिश्वत की यह रकम सड़क निर्माण के मूल्यांकन के लिए मांगी थी। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लाेकायुक्त याेगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त निर्देशाें तथा उप पुलिस महानिरीक्षक लाेकायुक्त संगठन भाेपाल मनाेज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में की गई।
एसपी दुर्गेश राठौर के मुताबिक, फरियादी कन्हैया लाल शर्मा, निलंबित पंचायत सचिव ग्राम पंचायत धीरगढ़ और लाखन सिंह लोधी, निवासी धीरगढ़, तहसील लटेरी, जिला विदिशा ने भाेपाल लाेकायुक्त काे एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि पंचायत सचिव रहते हुए लगभग एक माह पूर्व ग्राम पंचायत धीरगढ़ में हुए सीसी सड़क निर्माण कार्य पूरा हुआ था। इसका मूल्यांकन के लिए आरोपित उपयंत्री, जनपद पंचायत लटेरी रामगाेपाल यादव ने 40 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायत सत्यापन पर सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया। गुरुवार काे ट्रैप टीम द्वारा आरोपी को उनके निवास, ड्रिम सिटी काॅलाेनी गंजबासौदा में आवेदक से तीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा-7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। लाेकायुक्त की ट्रेप कार्रवाई ेउप अधीक्षक आर.के.सिंह की अगुवाई में की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे