नरसिंहपुर: सहकारिता निरीक्षक 3 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्रवाई
नरसिंहपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार काे जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने नरसिंहपुर के सहकारिता विभाग में पदस्थ निरीक्षक संजय दुबे को तीन हजार रूपये की
सहकारिता निरीक्षक 3 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


नरसिंहपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार काे जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने नरसिंहपुर के सहकारिता विभाग में पदस्थ निरीक्षक संजय दुबे को तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार जबलपुर लोकायुक्त टीम ने यह कार्रवाई सिमरिया सहकारी समिति के प्रबंधक देवी प्रसाद तिवारी की शिकायत पर की गई। लोकायुक्त टीम की इंस्पेक्टर शशिकला मास्कुले ने बताया कि शिकायतकर्ता गोटेगांव की सिमरिया समिति में प्रबंधक के पद पर पदस्थ देवी प्रसाद तिवारी ने 8 दिसंबर 2025 को लोकायुक्त में आवेदन देकर बताया था कि सहकारिता निरीक्षक संजय दुबे अक्टूबर और नवंबर महीने का वेतन निकालने के एवज में उनसे और अन्य कर्मचारियों से पैसे की मांग कर रहे थे। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने पहले उसकी पुष्टि की। इसके बाद एक योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाने की तैयारी की गई।

याेजना अनुसार लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को ट्रैप कार्रवाई की। जैसे ही सहकारिता निरीक्षक संजय दुबे ने प्रबंधक देवी प्रसाद तिवारी से 3 हजार रुपए की रिश्वत ली, लोकायुक्त टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वत की रकम उनके कब्जे से बरामद कर ली गई। लोकायुक्त अधिकारियों ने मौके पर ही सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की। आरोपी संजय दुबे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके अन्य गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। लोकायुक्त टीम यह भी पता लगा रही है कि क्या आरोपी ने पहले भी किसी अन्य व्यक्ति से इसी तरह की अवैध वसूली की है। इधर, घटना के बाद सहकारिता विभाग के डीआर ऑफिस में हड़कंप मच गया और कई कर्मचारी मौके से इधर-उधर होते देखे गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे