Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 10 दिसंबर (हि.स.)। बिलावर के विधायक सतीश शर्मा ने कृषि विभाग द्वारा आयोजित मिलेट्स पर विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर बीडीसी नगरोटा गुजरू अभय खजूरिया, डीडीसी नगरोटा, एडीसी बिलावर, मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ जतिंदर खजूरिया, विषय विशेषज्ञ संजय गुप्ता, एईओ रवि शर्मा और एसएचओ बिलावर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विधायक सतीश शर्मा ने जम्मू क्षेत्र की कृषि और बागवानी क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि बिलावर और शिवालिक क्षेत्र में कृषि आधारित विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर सहयोग बेहद जरूरी है। इस अवसर पर एचएडीपी योजना के लाभार्थियों को कृषि मशीनरी भी वितरित की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता