Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कटरा, 11 दिसंबर (हि.स.)। कटरा में बीती रात के दौरान वार्ड नंबर 3 में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई। ओमनी वैन की तेज रफ्तार और कथित लापरवाही के कारण हुए इस हादसे ने न केवल एक व्यक्ति की जान ले ली बल्कि उसके पीछे तीन छोटी बच्चियों को अनाथ कर दिया है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का मुख्य आरोप है कि यह हादसा न केवल वैन चालक की लापरवाही का नतीजा है बल्कि सीधे तौर पर प्रशासन की ढिलाई का परिणाम है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क पर ऐसी कई ओमनी वैन बिना किसी वैध लाइसेंस और उचित दस्तावेजों के दौड़ती हैं जिन पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA