श्रीनगर पुलिस ने कश्मीर घाटी के बहु-जिला गोल्ड फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश किया
जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। श्रीनगर पुलिस ने कश्मीर घाटी के कई जिलों में चल रहे बड़े गोल्ड फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश किया। महिला मास्टरमाइंड अस्मत जान उर्फ़ टैबू और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। अस्मत जान पर लल बाजार सफाकदल चादूरा, सोपोर और ख्
श्रीनगर पुलिस ने कश्मीर घाटी के बहु-जिला गोल्ड फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश किया


जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। श्रीनगर पुलिस ने कश्मीर घाटी के कई जिलों में चल रहे बड़े गोल्ड फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश किया। महिला मास्टरमाइंड अस्मत जान उर्फ़ टैबू और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। अस्मत जान पर लल बाजार सफाकदल चादूरा, सोपोर और ख्रू (अवनतिपोरा) में धोखाधड़ी और ठगी के कई मामले दर्ज थे। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से फरार थी और गिरफ्तारी से बचने के लिए पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र और जम्मू के बीच लगातार घूमती रहती थी।

विशेष जानकारी मिलने के बाद लल बाजार पुलिस स्टेशन की पांच टीमों ने एसडीपीओ और जोनल एसपी के पर्यवेक्षण में पंजाब के जलंधर स्थित होटल व्हाइट हाउस में आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि एक सुनार शमीम अहमद शेख और उसका सहयोगी बासिर अहमद दर कथित तौर पर चोरी किए गए सोने को प्राप्त, ले जाने और छुपाने में शामिल थे। तीनों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है तथा और गिरफ्तारी और जब्तियाँ होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता