Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 20 नवंबर (हि.स.)। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने गुरुवार को अपनी नई एडवाइज़री में कहा कि जम्मू और कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में 2-3 दिसंबर को थोड़ी देर के लिए ‘बहुत हल्की बर्फबारी’ हो सकती है। इसमें 22 नवंबर से ज्यादा से ज्यादा और कम से कम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट का अनुमान है।
अधिकारियों ने कहा कि अभी का सूखा मौसम 1 दिसंबर तक जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 2-3 दिसंबर को दोपहर तक बादल छाए रहने की संभावना है और जम्मू-कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान है और कहा कि इसके बाद 10 दिसंबर तक मौसम सूखा रहने की संभावना है।
अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर डिवीज़न की कई जगहों और जम्मू की कुछ जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा जारी रहने की संभावना है। साथ ही 22 नवंबर के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता