Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) में बैचलर ऑफ डिज़ाइन छात्रों के लिए टिंकरिंग, डिज़ाइन थिंकिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर केंद्रित तीन दिवसीय इंटेंसिव वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप देश के प्रख्यात डिज़ाइन एजुकेटर और आईआईटी दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर प्रो. ललित के दास द्वारा संचालित की गई। वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों की डिज़ाइन की बुनियादी समझ को मजबूत करना और उन्हें आधुनिक डिज़ाइन उद्योग में उपयोग होने वाली तकनीकों और प्रक्रियाओं से परिचित कराना था। इस दौरान छात्रों ने इंटरैक्टिव सत्रों, लाइव डेमोंस्ट्रेशन, हैंड्स-ऑन एक्टिविटी और विभिन्न गैजेट्स के साथ टिंकरिंग में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रो. दास ने छात्रों को फ़ॉर्म और फ़ंक्शन, कलर थ्योरी, डिज़ाइन थिंकिंग, यूज़ेबिलिटी, एस्थेटिक्स और सिस्टम-लेवल डिज़ाइन जैसे अहम विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। हाथों-हाथ गतिविधियों ने छात्रों को असेंबली–डिसअसेंबली, मटीरियल एनालिसिस और फंक्शनल एप्रोच जैसे पहलुओं को समझते हुए थ्योरी को प्रैक्टिकल आउटपुट में बदलने का मौका दिया। इससे उनकी प्रॉब्लम-सॉल्विंग और प्रोटोटाइपिंग क्षमताएं और निखरीं। वर्कशॉप में फैकल्टी सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी की और विशेषज्ञ द्वारा साझा किए गए अनुभवों की सराहना की। बैचलर ऑफ डिज़ाइन कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर प्रो. अंकुश आनंद ने प्रो. दास को उनके मूल्यवान योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे एक्सपीरिएंशियल लर्निंग अवसर आज के प्रोडक्ट डेवलपमेंट इकोसिस्टम में युवा डिजाइनरों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
एसएमवीडीयू के वाइस चांसलर प्रो. प्रगति कुमार ने वर्कशॉप के आयोजन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि विशेषज्ञों द्वारा संचालित ऐसे कार्यक्रम विश्वविद्यालय में डिज़ाइन कल्चर को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी बीच एक इंटरैक्टिव फीडबैक सत्र भी हुआ, जिसमें छात्रों ने अनुभवी डिज़ाइन एकेडेमिया से सीधे सीखने के इस अवसर के लिए आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा