सत शर्मा ने दशकों तक कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय प्रतीकों की उपेक्षा की निंदा की
जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा (सीए) ने विधायक डॉ. राजीव भगत और पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा के साथ बाल शिक्षा केंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल, शाहपुर, खैरी, बिश्नाह में चल रही राष्
अशोक कौल ने डोडा में संगठनात्मक बैठक की


जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा (सीए) ने विधायक डॉ. राजीव भगत और पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा के साथ बाल शिक्षा केंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल, शाहपुर, खैरी, बिश्नाह में चल रही राष्ट्रीय श्रृंखला वंदे मातरम @150 के तहत जम्मू सीमावर्ती जिले के अध्यक्ष रिंकू चौधरी के नेतृत्व में आयोजित देशभक्ति कार्यक्रम में भाग लिया।

जम्मू बॉर्डर जिला प्रभारी राजिंदर सिंह चिब, एससी मोर्चा अध्यक्ष और डीडीसी सदस्य धरमिंदर कुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश पंत, वरिष्ठ पार्टी नेता और प्रिंसिपल दर्शना देवी के नेतृत्व में स्कूल संकाय भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रमुख लोगों और छात्रों की सभा को संबोधित करते हुए, सत शर्मा ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक राष्ट्रीय गीत नहीं है बल्कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की भावनात्मक धड़कन है, ये शब्द स्वतंत्रता सेनानियों की पीढ़ियों को साहस, स्पष्टता और दृढ़ विश्वास देते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस ऐतिहासिक गीत से जुड़ी राष्ट्रीय भावना को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया है क्योंकि यह इसके निर्माण के 150 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है। सत शर्मा ने इस बात पर अफसोस जताया कि जिन लोगों ने दशकों तक भारत पर शासन किया, खासकर कांग्रेस पार्टी ने, उचित सम्मान की उपेक्षा करके जानबूझकर राष्ट्रीय गौरव को कम किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता