विधायक विक्रम रंधावा ने त्रिकूटानगर की खूह वाली गली में कल्वर्ट का उद्घाटन किया
जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। विधायक विक्रम रंधावा ने त्रिकूटानगर वार्ड नंबर 53 की खूह वाली गली में 10.70 लाख की लागत से बनने वाली कल्वर्ट का उद्घाटन किया। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण यहां के लोगों के घरों में पानी भर गया और उन्हें काफी नुकसान उठा
विधायक विक्रम रंधावा ने त्रिकूटानगर की खूह वाली गली में कल्वर्ट का उद्घाटन किया


जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। विधायक विक्रम रंधावा ने त्रिकूटानगर वार्ड नंबर 53 की खूह वाली गली में 10.70 लाख की लागत से बनने वाली कल्वर्ट का उद्घाटन किया। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण यहां के लोगों के घरों में पानी भर गया और उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इस समस्या के समाधान के लिए विधायक ने क्षेत्र का दौरा किया और पुली बनाने का आश्वासन दिया था। आज इस वादे को पूरा करते हुए कल्वर्ट का काम पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शुरू किया गया। इस मौके पर त्रिकूटानगर मंडल अध्यक्ष नितीश महाजन, जिला प्रधान नरेश सिंह जस्रोटिया और जिला महामंत्री कुलबीर सिंह चाढ़क भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि वह लोगों की हर समस्या का समाधान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता