Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। संवेदना क्लब की ओर से आयोजित जम्मू वेटरन क्रिकेट लीग—एडिशन 1 का शुभारंभ ऐतिहासिक एम.ए. स्टेडियम में हुआ। दस दिवसीय यह टूर्नामेंट 20 से 29 नवंबर तक खेला जाएगा, जिसका उद्देश्य प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं में नशा-निरोध का संदेश पहुँचाना है। उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. विकास गुप्ता, निदेशक पर्यटन जम्मू, ऐजाज़ कैसर, संयुक्त निदेशक पर्यटन, और विवेक शेखर शर्मा, एसपी जम्मू नॉर्थ उपस्थित रहे। लीग में अनुभवी वेटरन्स के साथ युवा खिलाड़ी भी मैदान में उतरे, जिससे खेल और सामुदायिक सहभागिता का सकारात्मक माहौल बना।
डॉ. विकास गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि खेल और सामाजिक जागरूकता का ऐसा संयोजन सराहनीय है। उन्होंने नशामुक्त समाज की आवश्यकता का उल्लेख करते हुए कहा कि युवाओं की ऊर्जा को खेल जैसी रचनात्मक गतिविधियों में लगाना समय की मांग है। एसपी विवेक शेखर शर्मा ने कहा कि नशे का खतरा गंभीर चुनौती बनता जा रहा है और इस तरह के टूर्नामेंट जागरूकता बढ़ाने में प्रभावी साबित होते हैं। उन्होंने युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता दोहराई।
संवेदना क्लब के चेयरमैन केशव चोपड़ा ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं को नशे से दूर रखकर अनुशासन और फिटनेस की ओर प्रेरित करना भी है। उन्होंने कहा कि खेल ही वह मंच है जो युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है। उद्घाटन कार्यक्रम में राहुल नरगोत्रा, विकास कुमार, रमन वर्मा, सौरव गुप्ता, साहिल शर्मा, दिव्यांशु कपाह, निपुण संगोत्रा सहित कई खेल प्रेमी और आयोजक मौजूद रहे। टूर्नामेंट के आयोजकों ने उम्मीद जताई कि यह लीग न केवल खेल प्रतिभा को उभारने में मदद करेगी, बल्कि समाज में नशा-निरोध अभियान को भी मजबूती देगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा