Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। जम्मू म्युनिसिपल कमेटी की एक टीम ने सरकारी कॉलेज ऑफ एजुकेशन जम्मू का दौरा कर परिसर की स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और हरित पहल का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने ‘एकल उपयोग प्लास्टिक को न कहें’ अभियान और पर्यावरणीय स्थिरता से जुड़े कदमों को प्रमुखता से परखा। निरीक्षण में पाया गया कि कॉलेज परिसर स्वच्छता और हरित वातावरण बनाए रखने के लिए प्रभावी प्रयास कर रहा है। प्लास्टिक मुक्त कैंपस की दिशा में किए जा रहे कार्यों को भी टीम ने सराहनीय बताया। यह पूरा कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ज्योति परिहार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिन्होंने छात्रों को दैनिक जीवन में साफ-सफाई और स्वस्थ आदतों को अपनाकर परिसर की सुंदरता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य प्रो. सतीश शर्मा ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। निरीक्षण टीम की भरपूर संतुष्टि के बाद जेएमसी की ओर से कॉलेज को ग्रीन कैंपस चैंपियन का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। गौरतलब है कि जेएमसी की इस पहल का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता और टिकाऊ प्रथाओं को प्रोत्साहित करना था। टीम ने कॉलेज के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि ऐसे कदम शहर में बेहतर पर्यावरण संस्कृति विकसित करने में सहायक हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा