डीसी ने महानपुर में जन शिकायत निवारण बैठक में जनता की समस्याएं सुनी
कठुआ, 20 नवंबर (हि.स.)। डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने महानपुर स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में जन समस्याओं को सुनने और क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं की समग्र स्थिति की समीक्षा के लिए एक जनसभा आयोजित की। एडीडीसी कठुआ सुरिंदर मोहन शर्मा, एडीसी बसोह
DC listened to public grievances at a public grievance redressal meeting in Mahanpur.


कठुआ, 20 नवंबर (हि.स.)। डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने महानपुर स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में जन समस्याओं को सुनने और क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं की समग्र स्थिति की समीक्षा के लिए एक जनसभा आयोजित की।

एडीडीसी कठुआ सुरिंदर मोहन शर्मा, एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा, सीपीओ रंजीत ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष सहित पूर्व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच, पंच और महानपुर तथा आसपास के क्षेत्रों के बड़ी संख्या में निवासी बैठक में शामिल हुए। जनता ने महानपुर के ट्रॉमा सेंटर में कर्मचारियों की कमी, रेडियोलॉजिस्ट का रिक्त पद, शिक्षण कर्मचारियों की कमी, स्कूल के उन्नयन की मांग, बाढ़ सुरक्षा के लिए क्रेट की उपलब्धता, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और राहत एवं मुआवजे के लंबित मामलों सहित कई मुद्दे उठाए। उपायुक्त ने धैर्यपूर्वक उनकी बातें सुनीं और कहा कि इस तरह की आउटरीच बैठकों से प्रशासन को जमीनी हकीकत समझने में मदद मिलती है, खासकर दूरदराज, पहाड़ी और अलग-थलग इलाकों में, जिससे समस्याओं का समय पर और प्रभावी समाधान संभव हो पाता है। चिकित्सा कर्मचारियों की कमी के संबंध में, उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि डॉक्टरों की उपलब्धता नियमित आधार पर सुनिश्चित की जाएगी। शिक्षण कर्मचारियों की आवश्यकताओं की जाँच की जाएगी और तदनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने असुरक्षित घोषित किए गए स्कूल भवनों के लिए टेंट और अस्थायी राहत तत्काल जारी करने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों को गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हुए चल रहे कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार मोबाइल कनेक्टिविटी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) प्रमाण पत्र जारी करने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिसके लिए उपायुक्त ने संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। हाल ही में आई बाढ़ और बारिश से हुए नुकसान के लिए राहत और मुआवजे के संबंध में, उपायुक्त ने बताया कि पूरी तरह और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त भवनों के लिए प्रभावित परिवारों को निर्धारित सहायता राशि पहले ही वितरित की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि आवश्यक सेवाओं की अस्थायी बहाली के लिए संबंधित विभागों को धनराशि जारी कर दी गई है। उपायुक्त ने जनता से मिशन युवा, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया