जम्मू में सांस्कृतिक संवाद: संस्कृत संवर्धन पर दो संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सौजन्य भेंट
जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री और डोगरा समाज ट्रस्ट, मुंबई की सलाहकार निधि डोगरा के बीच एक सौजन्य भेंट हुई। यह मुलाकात सांस्कृतिक आदान-प्रदान, पारस्परिक सहयोग और परंपरागत मूल्यों प
जम्मू में सांस्कृतिक संवाद: संस्कृत संवर्धन पर दो संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सौजन्य भेंट


जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री और डोगरा समाज ट्रस्ट, मुंबई की सलाहकार निधि डोगरा के बीच एक सौजन्य भेंट हुई। यह मुलाकात सांस्कृतिक आदान-प्रदान, पारस्परिक सहयोग और परंपरागत मूल्यों पर केंद्रित रही। बैठक के दौरान महंत रोहित शास्त्री ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर आधारित एक अभिनंदन ग्रंथ निधि डोगरा को भेंट किया। दोनों पक्षों के बीच ग्रंथ की विषय-वस्तु, नेतृत्व मूल्यों और प्रदेश में सामाजिक कार्यों पर भी चर्चा हुई।

चर्चा के दौरान महंत शास्त्री ने ट्रस्ट द्वारा प्रदेश में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों, जैसे जागरूकता शिविर, कार्यशालाएँ, सेमिनार और सांस्कृतिक गतिविधियों, की जानकारी साझा की। उनके अनुसार, इन प्रयासों से युवाओं में संस्कृत के प्रति रुचि बढ़ रही है और पारंपरिक ज्ञान-संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाने में मदद मिल रही है।

निधि डोगरा ने संस्कृत को भारतीय सांस्कृतिक पहचान का महत्वपूर्ण आधार बताते हुए ऐसे अभियानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाजिक संगठनों द्वारा मिलकर किए जा रहे प्रयास संस्कृति संरक्षण को मजबूती देते हैं। मुलाकात का समापन इस सहमति के साथ हुआ कि भविष्य में सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों में दोनों संस्थाएँ मिलकर काम करने की संभावनाएँ तलाशेंगी, ताकि स्थानीय एवं व्यापक स्तर पर सांस्कृतिक सहभागिता को बढ़ावा दिया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा