11.72 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार
कठुआ, 20 नवंबर (हि.स.)। नशे के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के नेतृत्व में कठुआ पुलिस लखनपुर थाना अधिकार क्षेत्र में लगभग 11.72 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना प्रभारी तार
A drug peddler was arrested with 11.72 grams of heroin.


कठुआ, 20 नवंबर (हि.स.)। नशे के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के नेतृत्व में कठुआ पुलिस लखनपुर थाना अधिकार क्षेत्र में लगभग 11.72 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना प्रभारी तारिक अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मरोली इलाके में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को जांच के लिए रोका। गहन जांच के बाद उसके कब्जे से लगभग 11.72 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने हेरोइन के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर की पहचान बरकत अली पुत्र जुम्मा निवासी बनी जिला कठुआ के रूप में हुई है। तदनुसार थाना लखनपुर में एफआईआर संख्या 142/2025 धारा 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम दर्ज किया गया और मामले में आगे की जांच जारी है। गौरतलब हो कि उक्त आरोपी पर पहले भी लखनपुर थाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया