Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ़, 2 नवंबर (हि.स.)। रामगढ़ जिले में ठेकेदारों को हो रही परेशानी का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस मुद्दे पर जिला संवेदक संघ का प्रतिनिधिमंडल भवन प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद से मिला। इस दौरान संघ के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने संवेदकों को हो रही परेशानी के बारे में जानकारी दी।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने कहा कि एकरारनामा के अनुसार पांच फीसदी राशि ही कटौती विपत्र पर किए जाने का प्रावधान है। इसके बावजूद विभाग की ओर से लगभग 40 फीसदी की कटौती की जा रही है, जो की पूर्ण रूप से नियम विरुद्ध है। साथ ही कार्य के विरुद्ध संवेदकों को राशि भुगतान में विभाग द्वारा अनावश्यक रूप से तीन-चार महीना विलंब किया जा रहा है। इस कारण संवेदक आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। इससे विकास कार्य के गति पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इसके बाद सारा ठिकरा ठेकेदारों पर फोड़ा जाता है। काम में विलंब होने पर 10 फीसदी राशि जुर्माना के तौर पर कटौती किए जाने सम्बंधित नियम का हवाला दिया जाता है।
प्रतिनिधि मंडल ने कार्यपालक अभियंता से आवंटन के बिना टेंडर प्रकाशित नहीं करने, इकरारनामा के शर्तों एवं बाॅंड में मापी पुष्ट जमा होने के बाद संवेदक का भुगतान करने, भुगतान के अभाव में कार्य में विलंब होने पर समय अवधि विस्तार की 10प्रतिशत राशि की कटौती नहीं किए जाने की मांग रखी।
प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद को बताया कि रामगढ़ जिले में
बालू, गिट्टी, मेटल इत्यादि की उपलब्धता नहीं हो पाती। बाहर से आपूर्ति किए जाने की स्थिति में भारी नुकसान का सामना संवेदकों को करना पड़ता है। संवेदक संघ के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने कहा कि भुगतान में विलंब को लेकर डीसी एवं डीडीसी से वार्ता के दौरान सहमति बनी थी। लेकिन कुछ मामले में भुगतान 4 से 5 महीने से लंबित है। जिला प्रशासन एवं कार्य विभाग के बीच में आपसी सामंजस्य का अभाव के कारण संवेदक सफर कर रहे हैं।
संवेदक संघ के जिला सचिव दयासागर प्रसाद ने कहा कि रनिंग बिल के भुगतान के समय जांच या भौतिक सत्यापन ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। कार्य के मध्य में भी भौतिक सत्यापन कराया जा सकता है। अंतिम विपत्र में सभी तरह के जांच कराए जा सकते हैं। ऐसा होने से कार्य के बीच में भुगतान में विलंब का कोई मामला भी नहीं होगा।अंतिम विपत्र में जांच होने से संवेदक मानसिक की आर्थिक रूप से परेशान भी नहीं होंगे।
प्रतिनिधि मंडल में सिद्धेश्वर प्रसाद उर्फ गिरधारी, लाल बिहारी महतो, जितेंद्र कुमार, अनुज तिवारी, शहजाद खान, रामचंद्र प्रसाद, भानु प्रकाश महतो, सुनील सोनी, पवन यादव, रामसेवक यादव सहित अन्य शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश