Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 2 नवंबर (हि.स.)। गन्नौर
की ओलंपिक इंटरनेशनल शूटिंग एकेडमी के तीन खिलाड़ियों ने तमिलनाडु में 26 अक्टूबर से
1 नवंबर तक हुई ऑल इंडिया इंटर स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र
का नाम रोशन किया है। एयर पिस्तौल स्पर्धा में मनू ने रजत पदक, जबकि दिव्यांशी और प्रयाग
ने कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। रविवार को गन्नौर लौटने पर विधायक
देवेंद्र कादियान ने तीनों खिलाड़ियों और कोच प्रदीप कुमार का सम्मान किया।
विधायक
कादियान ने कहा कि मनू, दिव्यांशी और प्रयाग ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल और समर्पण
से गन्नौर का गौरव बढ़ाया है। यह उपलब्धि अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने
कहा कि विद्यार्थियों को खेल और शिक्षा दोनों में संतुलन बनाकर आगे बढ़ना चाहिए, क्योंकि
यही समग्र विकास का आधार है। कोच
प्रदीप कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने कठिन अभ्यास, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल
पर यह सफलता हासिल की है। समाजसेवी अंकित मल्होत्रा, पार्षद वरुण जैन, विक्रम आंतिल,
संदीप कुमार और अजय सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और
उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना