उत्तर प्रदेश अपराध शाखा से मिली सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने एक ट्रक से बरामद की कफ सिरप की खेप
प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर


बरामद कफ सिरप


रांची, 01 नवंबर (हि.स.)। रांची की मांडर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच से मिली सूचना के आधार पर प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने एक सख्स को भी गिरप्तार किया है। आरोपित मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट के प्रेमनगर स्थित दुबे चाल जनता कॉलोनी का रहने वाला है।

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपित की पहचान वसीम निजाम शेख के रूप में हुई है। वह मूल रूप से मुंबई का रहने वाला है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 134 बोरी में बंद 13 हजार 400 बोतल सिरप बरामद किया है।

रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रवीण पुष्कर ने प्रेस वार्ता कर रविवार को बताया कि एक नवंबर की रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), रांची को उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक (एनएल 01एएच-5510) में अवैध रूप से कफ सिरप को लोड कर रांची के चान्हो थाना की ओर से किसी अन्य जगह बेचने के लिए ले जाया जा रहा है।

सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की ओर से खलारी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दल-बल के साथ एनएच-39 पर टांगरबसली मोड़ के पास जांच अभियान चलाया और ट्रक को चान्हो की ओर से आते देख कर सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त ट्रक को रोका। ट्रक में भरे समान के संबंध में चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि सड़ा हुआ चावल लदा हैं।

पुलिस की जांच के क्रम में ट्रक के ऊपरी हिस्से में तो सड़े हुए चावल की बोरियां पाई गईं, लेकिन चावल की बारियों को हटाकर देखने पर सफेद रंग के प्लास्टिक के 134 बोरी बन्द अवस्था में कफ सिरफ की बोतलें पाई गईं।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने औषधी निरीक्षक को सूचित किया और औषधी निरीक्षक ने जब मौके पर पहुंच कर बन्द बोरी को खोलकर देखा, तो सभी बोरियों में कफ सिरप की बोतलें पाई गईं। कफ सिरप की कुल बोतल की संख्या-13400 है।

बरामद कफ सिरप से संबंधित कागजता ट्रक चालक से मांगने पर उसकी ओर से कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किये। इसके बाद ट्रक सहित बरामद कफ सिरप को जब्त किया गया। बरामद कफ सिरप का बाजार मूल्य 30 लाख रुपये बताया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे