Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पानीपत, 2 नवंबर (हि.स.)। पानीपत सीआईए थ्री पुलिस टीम ने मतलौडा अनाज मंडी में पंचायत के दौरान पिस्तौल से फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामलें में पांचवें आरोपी को शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेटर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अजीत उर्फ जीता ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके चार आरोपियों खुराना निवासी शुभम उर्फ शुभि, मतलौडा निवासी दीपक व सोनू व खंडरा गांव निवासी विकास व फरार अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। थाना मतलौडा में मतलौडा निवासी जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह नौ अक्तूबर को दिन में मतलौडा नई अनाज मंडी में दुकान नंबर 35 पर मौजूद था। उसके साथी सुरेंद्र को मतलौडा निवासी सुरेश ने फोन कर मंडी में पचायत के लिए बुलाया था। गांव कवि निवासी जीतू ने किसी पुराने विवाद के निपटाने करने के नाम पर पंचायत बुलाई थी।
पंचायत में करीब 50 से 60 लोग मौजूद थे। इसी दौरान दोनों पक्षा में बहस हो गई। इसी बीच जीतू ने उसे नीचे आकर अकेले में बात करने के लिए कहा। जीतू उससे पहले सीढियों से नीचे उतर गया। वह सीढियों से नीचे उतरने लगा तभी जीतू ने उस पर फायरिंग कर दी। जिनमे से एक गोली उसकी बाजू पर लगी। जीतू के साथियों ने पीछे से धक्का दिया उसके नीचे गिरते ही जीतू ने दोबारा से उस पर फायरिंग कर दी। और दूसरी गोली उसकी थाई पर लगी। उसके साथियों को बंधक बनाकर मारपीट की। मंडी में मौजूद अन्य लोगों ने मुक्त कराया। पुलिस ने रविवार को पूछताछ के बाद आरोपी अजीत उर्फ जीत को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा