नारनौल की अटेली मंडी में बाजरे की बंपर आवक, तीन काे नहीं हाेगी खरीद
नारनौल की अटेली मंडी में बाजरे की बंपर आवक, तीन काे नहीं हाेगी खरीद


नारनाैल, 2 नवंबर (हि.स.)। बाजरे की अधिक आवक होने के कारण तीन नवंबर को अनाज मंडी अटेली में फसल की खरीद नहीं होगी। यह जानकारी रविवार को मार्केट कमेटी अटेली के सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी सुनीता ने दी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय मुख्य रूप से हाल ही में हुई बाजरे की रिकॉर्ड तोड़ बंपर आवक के मद्देनजर लिया गया है। मंडी परिसर में बड़ी मात्रा में बाजरा आ चुका है, जिससे पर्याप्त जगह की कमी हो गई है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को अनाज मंडी अटेली में खरीफ फसल की खरीद बंद रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह कदम पूरी तरह से किसानों की सहूलियत और उनकी उपज की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है। अवकाश के दिन का उपयोग मंडी में अनाज को व्यवस्थित करने, जरूरी साफ.सफाई करने और रखरखाव के कार्य पूरे करने में किया जाएगा, ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी भी तरह का नुकसान या असुविधा न हो।

उन्होंने बताया कि मंडी में व्यवस्था सुधरने के बाद खरीद प्रक्रिया और भी सुचारू रूप से चल पाएगी। ऐसे में सभी किसान तीन नवंबर को अपनी कृषि उपज लेकर मंडी में न आएं। इसी तरह, सभी व्यापारियों और आढ़तियों से भी आग्रह है कि वे इस दिन कृषि उपज की खरीद या बिक्री का कोई कार्य न करें। मार्केट कमेटी ने सभी से आदेश का पालन करने और मंडी के सुचारू संचालन में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार अब हर किसान को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से ई-खरीद पोर्टल पर गेटपास जनरेट करना होगा। इसके बाद मंडी में कर्मचारी क्यूआर कोड स्कैन कर फसल की खरीद करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला