Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 02 नवंबर (हि.स.)। मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपुन आज शाम निजी यात्रा पर हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी पत्नी संयुक्ता रुपुन के साथ हर की पैड़ी पर गंगा पूजन किया और सायंकालीन होने वाली गंगा आरती में भाग लिया। हर की पैड़ी पहुंचने पर हर की पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने उनका स्वागत किया।
मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपुन अपनी पत्नी संयुक्ता रुपुन के साथ रविवार शाम हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने विश्व प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ हर की पैड़ी पर पहुंचकर विधि विधान से गंगा पूजन किया और सायंकाल होने वाली गंगा आरती में प्रतिभाग किया। इसके पश्चात वह गंगा सभा कार्यालय में पहुंचे जहां गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री वीरेंद्र कौशिक व समाज कल्याण सचिव अवधेश कौशिक तथा सचिव उज्ज्वल पंडित ने उनका स्वागत किया तथा गंगाजली व प्रसाद भेंट कर उनका अभिनंदन किया।इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वह मां गंगा का अलौकिक व विहंगम दृश्य देखकर अभिभूत हुए हैं और उन्होंने मां गंगा से वैश्विक शांति व मॉरीशस के लोगों की समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने कहा मॉरीशस भी भारत का एक लघु रूप है। वहां के लोगों में भारतीय संस्कृति और मां गंगा के प्रति अगाध आस्था है। उन्होंने गंगा सभा के पदाधिकारियों से तीर्थ नगरी हरिद्वार, हरकीपैडी तथा मां गंगा को लेकर विधिक जानकारी प्राप्त की।गौरतलब है किसी पृथ्वीराज सिंह रूपुन मॉरीशस के सातवें राष्ट्रपति रहे हैं और उनका कार्यकाल 2019 से 2024 तक रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला