Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 2 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत
जिले के कुंडली क्षेत्र के अकबरपुर बारोटा गांव से एक युवती के
लापता होने का मामला सामने आया है। परिजन बताते हैं कि युवती 31 अक्टूबर की सुबह करीब
ग्यारह बजे घर से बिना बताए निकली और तब से उसका कोई सुराग नहीं मिला। शिकायत में मां
रेशमा ने कहा कि उसकी लंबाई लगभग पाँच फुट तीन इंच है, रंग गोरा, कद पतला है और वह
जामनी रंग का सूट-सलवार पहने रही थी। परिजनों ने यह भी बताया कि युवती के बाएं हाथ
पर सुरमा से 'मां' लिखा हुआ है और पैरों में हवाई चप्पल थी।
बारोटा
पुलिस चौकी ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है और खोजबीन शुरू कर दी है। जांच
की जिम्मेदारी सहायक उपनिरीक्षक संजय को सौंपी गई है जो घटनास्थल तथा आसपास के संभावित
ठिकानों पर तफ्तीश कर रहे हैं। पुलिस ने स्थानीय और पड़ोसी इलाकों में टीमों का गठन
कर संभावित ठिकानों तथा खाली मकानों की जांच कराई जा रही है। पुलिस ने परिजनों से सहयोग
की अपील करते हुए नागरिकों से भी सूचनाएँ देने का अनुरोध किया है ताकि युवती का जल्द
पता लगाया जा सके। मामले की आगे की जांच जारी है। सूचना देने वाले का पीछा गोपनीय रखा
जाएगा, पुलिस ने आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना