गुरुग्राम में निजी स्कूल के इलेक्ट्रीशन ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
गुरुग्राम में निजी स्कूल के इलेक्ट्रीशन ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान


गुरुग्राम, 2 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित एक निजी स्कूल में बतौर इलेक्ट्रीशियन कार्यरत व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। वह स्कूल की बस भी चलाता था। बादशाहपुर थाना पुलिस इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि 38 साल का जितेंद्र एक निजी स्कूल में इलेक्ट्रीशियन के पद पर नौकरी करता था। शनिवार रात करीब 11 बजे उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी तबियत बिगडऩे लगी। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसका उपचार शुरू किया गया। जहर शरीर में होने के कारण उसकी हालत खराब होती चली गई। रविवार की सुबह जितेंद्र की मौत हो गई। अस्पताल की ओर से इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस के जांच अधिकारी नवीन के मुताबिक शुरुआती जांच में जहरीला पदार्थ खाने से आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जितेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस जितेंद्र के बारे में परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट आदि नहीं मिला। वह निजी स्कूल में काफी समय से नौकरी कर रहा था। वह अपने पीछे पत्नी व एक बच्चा छोड़ गया है। कुछ दिनों से जितेंद्र परेशान भी बताया जा रहा था। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर