Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 2 नवंबर (हि.स.)। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो रविवार को रिम्स पहुंचे। बीते दिनों बुंडू जन आक्रोश रैली में शामिल होने के दौरान हुए सड़क हादसे में घायल आदिवासी ग्रामीणों से मुलाकात की। घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से मिलकर उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।
देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि यह दर्दनाक हादसा अत्यंत दुखद है। रैली में शामिल होने निकले ग्रामीण अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे थे। लेकिन रास्ते में यह त्रासदी घटित हुई। यह अनहोनी थी। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से सभी मृतक परिवारों को उचित मुआवजा देने और घायलों को निशुल्क उपचार उपलब्ध कराने की मांग की।
गौरतलब है कि बुंडू के पास एनएच-33 पर गोसाईडीह के समीप हुए इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। और कई घायल हैं। जिनका रिम्स में इलाज चल रहा हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar