कार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, तीन युवकों की हुई मौत, मामला दर्ज
कार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, तीन युवकों की हुई मौत, मामला दर्ज


रोहतक, 2 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के राेहतक जिले के गांव बोहर और भालौठ के बीच सोनीपत रोड पर तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे तीन युवकों की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। आईएमटी थाना पुलिस ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, सोनीपत के सुंदर सावरी के रहने वाले ईश्वर सिंह, धमेन्द्र और राहुल खरावड गांव में बाबा श्याम के भंडारे में मिठाई बनाने के लिए आए थे। शाम को भंडारा समाप्त होने के बाद जब तीनों मोटरसाइकिल से वापिस सोनीपत जा रहे थे तभी गांव बोहर बोहर और भालौठ के बीच कार चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे ईश्वर सिंह और धमेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद काफी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ईलाज के दौरान राहुल की भी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन भी पीजीआई पहुंचे और शवों की शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि ईश्वर, धमेन्द्र व राहुल धार्मिक कार्यक्रमों में भोजन व मिठाईयां बनाने का ठेका लेते थे। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल