स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों ने महिला से की छेड़छाड़, परिजनों ने की जमकर पिटाई, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों ने महिला से की छेड़छाड़, परिजनों ने की जमकर पिटाई,


स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों ने महिला से की छेड़छाड़, परिजनों ने की जमकर पिटाई,


हल्द्वानी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों को एक महिला से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। देर रात हुई इस घटना में महिला और उसके परिजनों ने न केवल तीनों युवकों की जमकर पिटाई की, बल्कि बाद में उन्हें पुलिस के हवाले भी कर दिया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, बीते देर रात करीब 11 बजे लालकुआं निवासी एक महिला और युवती हाईवे किनारे टहल रही थीं। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो कार वहां आकर रुकी और उसमें सवार तीन युवकों ने महिला से अभद्रता शुरू कर दी। शोर मचाने पर महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए और तीनों आरोपियों की जमकर धुनाई कर दी।गुस्साई महिला ने स्कॉर्पियो पर पत्थर फेंककर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर वाहन को कब्जे में ले लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल कुमार आर्या, चंदन आर्या और विनोद आर्या, निवासी बिंदुखत्ता, लालकुआं के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि लालकुआं कोतवाली पुलिस ने तीनों मनचलों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता