पौड़ी में लोगों ने लगाई एकता की दौड़
एकता दिवस पर दौड़ लगाते प्रतिभागी


पौड़ी गढ़वाल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय एकता दिवस एवं भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय पौड़ी के जनरल विपिन सिंह रावत पार्क से पुलिस लाईन पौड़ी तक एकता की दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। दौड़ प्रारंभ होने से पूर्व सभी प्रतिभागियों की ओर से जनरल विपिन सिंह रावत पार्क में राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ ली गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना करने से किया गया। इस दौड़ में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, पुलिस जवानों, एनसीसी/एनएसएस कैडेट्स और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत और राष्ट्र की एकता हमारी पहचान के नारों के साथ पौड़ी के जनरल विपिन सिंह रावत पार्क से पुलिस लाईन पौड़ी तक पूरे जोश और देशभक्ति के साथ भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह