महिला सशक्तिकरण के नाम रहा सहकारिता मेला का तीसरा दिन
महिला सशक्तिकरण के नाम रहा सहकारिता मेला का तीसरा दिन


रुद्रप्रयाग, 31 अक्टूबर (हि.स.)। गुलाबराय मैदान में आयोजित पांच दिवसीय सहकारिता मेला का तीसरा दिन महिला सशक्तिकरण के नाम रहा। इस मौके पर कार्यक्रमों का उद्घाटन करते हुए राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में सकारिता आंदोलन ग्रामीण विकास में नया परिवर्तन ला रहा है। कहा कि सहकारिता मेलों के माध्यम से सीमांत गांवों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है और नई समितियों के गठन से रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।

राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि सहकारिता विभाग अब एमपैक्स समितियों को माइक्रो एटीएम मशीनें उपलब्ध करा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो रही हैं। कहा कि सहकारिता द्वारा 5 लाख तक का ऋण भी जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ऋतु नेगी ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में कार्यरत कृषक एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मान और सहयोग के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए। जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सहकारिता क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं और किसानों को सरकार निरंतर प्रोत्साहन दे रही है। सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि व भाजपा के युवा नेता अनूप सेमवाल ने दीनदयाल योजना के अंतर्गत शून्य ब्याज दर पर दिए जा रहे ऋणों की जानकारी दी।

मेला के तीसरे दिन का मुख्य आकर्षण कलश संस्था द्वारा कवि सम्मेलन रहा। इस दौरान वेदिका सेमवाल, उपासना सेमवाल, मुरली दिवान, जगदम्बा चमोला, अश्विन गौड़, ओमप्रकाश सेमवाल और अनूप नेगी ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। वहीं, पीएमश्री अटल उत्कृष्ट जीआईसी रुद्रप्रयाग और जीआईसी जवाड़ी के के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तितयां दी। लोक गायिका सीमा गुसाईं ने जागर और लोकगीतों से मेलार्थियों को मंत्रमुग्ध किया। मेला के अंतिम सत्र में पुलिस विभाग ने लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।

सहकारिता के बारे में दी जानकारी

रुद्रप्रयाग। सहकारिता मेला के तीसरे दिन महाप्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह और सहायक निबंधक रणजीत सिंह राणा लोगों को सहकारिता योजनाओं, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ई-रिक्शा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी। मेला में 6 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के माध्यम से 24 कृषकों को 26.65 लाख और एक महिला समूह को 4 लाख रुपये का चेक भी भेंट किया गया। साथ ही रांसी, मनसूना, ऊखीमठ, मयकोटी और चोपड़ा एमपैक्स समितियों को माइक्रो एटीएम मशीनें भी प्रदान की गईं। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर अनूप सेमवाल, मनोज राणा, दलवीर सिंह नेगी, मीना राणा, राजेंद्र नौटियाल, गजेंद्र रावत, किशन रावत सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति