चम्पावत में सुरक्षित दवा, सुरक्षित जीवन अभियान के तहत औचक निरीक्षण
मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करते सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण


मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करते सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण


चंपावत, 31 अक्टूबर (हि.स.)। चंपावत में जनस्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और औषधि नियंत्रण विभाग की संयुक्त टीम ने पिथौरागढ़ रोड क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई सुरक्षित दवा, सुरक्षित जीवन अभियान के तहत की गई, जिसका निर्देशन सचिव भवदीप रावते ने किया।

अभियान के दौरान चार मेडिकल प्रतिष्ठानों का गहन सत्यापन किया गया। टीम ने औषधियों के उचित भंडारण, एक्सपायर्ड दवाओं को अलग करने और उनके सुरक्षित निस्तारण को लेकर स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिए। औषधि निरीक्षक हर्षिता ने मेडिकल स्टोर मालिकों को चेतावनी दी कि बिना योग्य चिकित्सकीय परामर्श के कफ सिरप या एंटीबायोटिक दवाएं न बेची जाएं। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में दवाओं के दुरुपयोग की आशंका रहती है, जो जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।

निरीक्षण टीम ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी प्रतिष्ठान अपने लाइसेंस की शर्तों का पूरी तरह पालन करें। उन्हें केवल पंजीकृत चिकित्सक द्वारा जारी वैध पर्चे पर ही दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर सचिव भवदीप रावते ने जानकारी दी कि जनपद में औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों के निरीक्षण की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आम जनता को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित मानकों के अनुसार दवाएं मिलें। संयुक्त निरीक्षण दल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा औषधि नियंत्रण विभाग की टीम शामिल थी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी