Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नैनीताल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के भीमताल विकास खंड के प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने ग्रामसभा ल्वेशाल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोब ल्वेशाल का शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था व स्वच्छता की स्थिति अत्यंत निम्न स्तर की पाई गई, जिस पर प्रमुख ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने 15 दिन के भीतर शिक्षा गुणवत्ता और स्वच्छता में सुधार के निर्देश दिए तथा चेतावनी दी कि सुधार नहीं होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि ब्लॉक के अंतर्गत दो विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है, किंतु वर्तमान में शिक्षा विभाग द्वारा चयनित है। निरीक्षण के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोब मेहरागांव में छात्रों से हिन्दी भाषा के स्लोगन पढ़ने को कहा गया, परंतु छात्र उन्हें सही प्रकार से पढ़ नहीं पाए। विद्यालय में 48 विद्यार्थियों पर चार शिक्षक कार्यरत पाए गए।
शिक्षा की इस स्थिति पर प्रमुख ने असंतोष जताया और एक माह बाद पुनः निरीक्षण करने की घोषणा की। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में पढ़ाई व स्वच्छता व्यवस्था सुधारने के लिए सख्त निर्देश दिए तथा 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। प्रमुख ने कहा कि ब्लॉक के चार से पाँच विद्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों और शिक्षकों के सहयोग से दो विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान मोहित कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश पलड़िया, पुष्पा देवी, बीडीसी पंकज सूर्या, कु. शालिनी, मोहित कुमार, रोटरी क्लब लाम्बा, शैलेंद्र शाह, जोगेंद्र शर्मा, दीपू, कुंदन जीना, कमल, बीडीओ हर्षित गर्ग, खंड शिक्षा अधिकारी केना चौहान, मोहन राम आर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी