Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पौड़ी गढ़वाल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राठ महाविद्यालय पैठाणी की छात्रा काजल का प्री रिपब्लिक डे परेड शिविर के लिए चयन हुआ है। बीए तीसरे सेमेस्टर की छात्रा काजल एनएसएस से प्री रिपब्लिक डे परेड में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस प्री परेड में चयन होने पर सभी छात्रों और शिक्षकों में खुशी है। इस प्री परेड के तैयारी शिविर में भाग लेने के लिए काजल आईटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर जाएगी। यह शिविर 5 से 14 नवंबर तक आयोजित होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ देव कृष्ण ने बताया कि इस चयन के लिए उत्तराखंड में विभिन्न विश्वविद्यालयों से छात्रों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता के पश्चात काजल का चयन हुआ।इस चयन पर कॉलेज में काजल का अभिनन्दन किया गया। शिक्षकों ने कहा कि इससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस प्री परेड में देश से 200 राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवी हिस्सा ले रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह