Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नैनीताल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। कुमाऊं मंडल के आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने नैनीताल नगर में निरीक्षण के दौरान बिना लाइट के संचालित हो रहे ई-रिक्शाओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए पांच ई-रिक्शा चालकों के चालान करवाए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बिना लाइट के बड़ी संख्या में चल रहे ई-रिक्शाओं पर गहरी नाराजगी जताई और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी ई-रिक्शा को बिना लाइट के सड़क पर संचालित न होने दिया जाए।
उन्होंने कहा कि यह मामला सड़क सुरक्षा से सीधा जुड़ा है और ऐसे वाहन दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। इसलिए राजस्व, पुलिस एवं परिवहन विभाग संयुक्त रूप से लगातार चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। आयुक्त ने यह भी कहा कि रात्रि के समय यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी