Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई,31 अक्टूबर ( हि.स.) ।देश के लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर, कोपरी पुलिस स्टेशन ने शुक्रवार को 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पहल के तहत एकता का अद्भुत संदेश देने हेतु राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया। यह दौड़ नागरिकों में देशभक्ति, सामाजिक सद्भाव और एकता की भावना को मज़बूत करने के लिए एकता का एक सच्चा उत्सव थी।
जबकि आज घनघोर बारिश जारी थी, इसके बावजूद नागरिक भारत माता के जयकारे लगा रहे थे और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए तख्तियाँ लिए हुए थे ठाणे की सड़कों पर तिरंगा लहरा रहा था। शुक्रवार सुबह 7 बजे अष्टविनायक चौक से शुरू हुई इस दौड़ को वरिष्ठ नागरिकों ने हरी झंडी दिखाई। बाद में, यह दौड़ मंगला हाई स्कूल, काशी मंदिर, थानेकर वाडी, शंकर मंदिर, दौलत नगर, राधाकृष्ण मंदिर, आनंद दिघे चौक, नारायण कोली चौक होते हुए अष्टविनायक चौक पर समाप्त हुई।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निशिकांत विश्वकर ने बताया कि ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष दुंबरे के मार्गदर्शन में आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ में लगभग250 लोगों ने भाग लिया, जिनमें युवा, महिलाएँ, पुरुष, वरिष्ठ नागरिक, पुलिस मित्र और कोपरी पुलिस स्टेशन के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।
दौड़ते समय सभी के चेहरों पर देशभक्ति की चमक दिखाई दे रही थी, वहीं उनके कदमों में एकता की ताकत साफ झलक रही थी। कोपरीवासियों ने पुलिस की इस पहल की दिल से सराहना की। इस अवसर पर पुलिस और नागरिकों ने मिलकर एकता की शपथ भी ली।
“हमने कानून के साथ-साथ समाज सेवा की जिम्मेदारी भी स्वीकार की है,” एकता का संदेश देते हुए कोपरी पुलिस द्वारा आयोजित यह ‘राष्ट्रीय एकता दौड़’ ठाणेवासियों के लिए देशभक्ति का जीवंत अनुभव बन गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा