बोईसर में ज्वैलर्स की दुकान पर फायरिंग, लुटेरे हथियार छोड़कर फरार
बोईसर में ज्वैलर्स की दुकान पर फायरिंग, लुटेरे हथियार छोड़कर फरार


मुंबई, 31 अक्टूबर (हि.स.)।

पालघर जिले के बोईसर के गणेश नगर में शुक्रवार सुबह चतुर्भुज ज्वैलर्स की दुकान पर लूट के इरादे से पहुंचे बदमाशों ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी। फायरिंग के दौरान ज्वैलर बाल-बाल बच गया और लूट का प्रयास नाकाम रहा। वारदात के बाद आरोपी बदमाश घबराकर मौके पर ही हथियार छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके से बरामद हथियार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह