पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारा में हाेगी आईपीएस पूरन कुमार की अंतिम अरदास
पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारा में हाेगी आईपीएस पूरन कुमार की अंतिम अरदास


चंडीगढ़, 22 अक्टूबर (हि.स.)। चंडीगढ़ में बीती सात अक्टूबर को आत्महत्या करने वाले हरियाणा के पूर्व आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की शोक सभा व अंतिम अरदास तय हो गई है। 51 सदस्यों की समिति ने बुधवार को इस संबंध में कार्यक्रम जारी करते हुए ऐलान किया कि 26 अक्टूबर को नाडा साहब गुरुद्वारा में इस शोक सभा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर परिवार ने भी अपनी सहमति दे दी है। पहले शनिवार को 51 सदस्यीय कमेटी ने इस मुद्दे पर एक मीटिंग की थी, लेकिन परिवार की सहमति नहीं मिलने के कारण कोई डेट फाइनल नहीं हो पाई थी।

रोहतक में सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में तैनात आईपीएस वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। उन्होंने 8 पेज का सुसाइड नोट और एक पेज की वसीयत छोड़ी है। सुसाइड नोट में उन्होंने हरियाणा के तत्कालीन डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया समेत 15 मौजूदा व पूर्व अधिकारियों पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए हैं।

पूरन कुमार के अंतिम संस्कार से पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थित रविदास मंदिर में हुई मीटिंग में तय किया गया कि शोकसभा का आयोजन भव्य किया जाएगा। इसमें प्रदेशभर से करीब 15 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा। कमेटी के लीगल एडवाइजर ओपी इंदल ने बताया कि हरियाणा के सभी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को बुलाया जाएगा। अब यह कार्यक्रम तय हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा