Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 22 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत
के कबीरपुर क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक को सुए से हमला कर
गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना उस समय हुई जब युवक ने कुछ युवकों को ई-रिक्शा
में बैठकर गाली-गलौज करते देखा और उन्हें रोकने की सलाह दी।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार बिहार के अररिया जिले का निवासी विकास कुमार अपने भाई आकाश के साथ
कबीरपुर में किराए पर रहता है। मंगलवार को दोनों सब्जी लेने निकले थे। मसाला फैक्ट्री
वाली गली के पास उन्होंने कुछ युवकों को ई-रिक्शा में शराब पीते और गाली-गलौज करते
देखा। आकाश ने युवकों को गाली देने से रोका तो उन्होंने रुक कर झगड़ा शुरू कर दिया।
बीच-बचाव करने पहुंचे विकास पर एक युवक ने सुए से हमला कर दिया। वार उसकी छाती और कंधे
के पास लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी हमले के बाद जान से मारने की
धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया
गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सदर
थाना सोनीपत के एएसआई भीम सिंह ने बताया कि विकास कुमार की शिकायत पर विक्की और मिच्चू
नामक दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी
के लिए कई स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है
कि पीड़ित और आरोपियों के बीच पहले से कोई आपसी रंजिश नहीं थी। यह घटना केवल मामूली
कहासुनी के चलते हुई। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और शीघ्र ही आरोपियों
की गिरफ्तारी का दावा किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना