पलवल को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाना सबकी नैतिक जिम्मेदारी:गौरव गौतम
रेल मंत्री गौरव गौतम में अध्यक्ष डॉक्टर यशपाल डीएमसी मनीष शर्मा


पलवल, 22 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने भव्य और दिव्य पलवल के साथ-साथ स्वच्छ पलवल-सुंदर पलवल की परिकल्पना को साकार करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए बुधवार को पलवल शहर के आगरा चौक पर एक करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से किए जाने वाले सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस राशि से आगरा चौक पर विभिन्न प्रकार के सौंदर्यीकरण कार्य करवाए जाएंगे। आने वाले समय में पलवल लोगों के लिए मिसाल बनेगा।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य पलवल को साफ और स्वच्छ बनाकर देशभर में नंबर वन बनाना है, इसके लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलवल को भव्य और दिव्य के साथ-साथ साफ और सुंदर बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि पलवल के सुंदरीकरण के तहत शहर की सफाई, रोशनी और कलाकृति के माध्यम से सुंदरता बढ़ाई जा रही है। नगर परिषद की ओर से मुख्य बाजारों, चौराहों और सार्वजनिक स्थानों को तिरंगा और रंगीन एलईडी लाइटों से सजाया जा रहा है। इसके अलावा, बड़े शहरों की तर्ज पर फ्लाईओवर और दीवारों पर म्यूरल आर्ट और भव्य द्वार बनाए जा रहे हैं। शहर को स्वच्छ और रोशन बनाने के लिए नियमित सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के फ्लाईओवर पर और सार्वजनिक दीवारों पर आकर्षक म्यूरल आर्ट और भित्ति चित्र बनाए जा रहे हैं। शहर के मुख्य द्वारों पर भव्य द्वार बनाने की योजना है। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष डॉ. यशपाल, डीएमसी मनीषा शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैसला, पंकज विरमानी सहित कार्यकारी अधिकारी संजय, कार्यकारी अभियंता नगर परिषद मनोज, पालिका अभियंता विनोद, कनिष्ठ अभियंता कौशल व अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग