Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 22 अक्टूबर (हि.स.)। नजदीकी गांव शिकारपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय में विकास कार्य जोर-शोर से जारी है। विकास कार्यों में विद्यालय प्रबंधन
समिति के प्रधान संदीप कुमार ने अहम योगदान दिया है। वे आवश्यकता पड़ने पर विद्यालय
में आकर पानी की सुविधा से संबंधित कार्य कर रहे हैं। संदीप भोभरिया भी स्कूल के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वे
एक राजमिस्त्री का कार्य ही नहीं अपितु वैल्डिंग, कारपेंटर व पेंटिंग आदि के कार्य
भी एक ऑलराउंडर की भांति पूरी दक्षता से कर रहे हैं। संदीप के साथ कोहर सिंह व सीताराम
लोहान आदि भी विद्यालय की मरम्मत का कार्य कर रहे हैं। विद्यालय में कबाड़ बन रहे डेस्क
और कुर्सियों को लीलूराम नौखवाल ने गोविंद व सुरेंद्र चौहान की सहायता से दोबारा नए
जैसा बना दिया।
गोविंद ने मूक-बधिरता की बाधा को पार करते हुए अपना कार्य काफी शानदार
तरीके से किया। बच्चों के झूलों व लोहे के दरवाजों व ग्रिल आदि का कार्य बदलू राम ने
एक शिल्पकार की भांति किया, जिस कारण विद्यालय के सभी विद्यार्थी प्रशन्न व आनंदित
हैं। बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने, स्विच, पंखे व मोटर कनेक्शन संबंधित कार्य इलैक्ट्रिशियन
कृष्ण साड़ीवाल द्वारा भली-भांति पूर्ण किया गया। इन सभी सिद्धहस्त शिल्पकारों का अतुलनीय
योगदान सराहनीय रहा।
विद्यालय प्रबंधन समिति व प्राचार्य राजकुमार श्योराण ने बुधवार काे इस अवसर पर सभी की भूरि-भूरि
प्रशंसा की और उपहार व मिठाई देकर सम्मानित किया। सभी उपस्थित शिल्पकारों को विद्यालय
प्रशासन की ओर से विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी गई।
मिड डे मील कुक बिमला, संतरा
व कमलेश को भी उपहार व मिठाई देकर सम्मानित किया गया। सुख सहायक के पद पर नियुक्त संदीप
कुमार व माली भतेरी द्वारा अपना कार्य पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करने के लिए प्राचार्य,
एसएमसी सदस्यों व अध्यापकवृंद द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी ने श्रम
कौशल, सृजन व नव-प्रवर्तन के सूचक विश्वकर्मा
दिवस पर यह प्रण लिया कि सभी कारीगरी, श्रम और रचनात्मकता का सम्मान करेंगे व भविष्य
में भारत बनाने में अपना योगदान देेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर