Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पानीपत इसराना के रहने वाले वंश जागलान ने हरियाणा राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर पानीपत का नाम रोशन किया है। उन्होंने करनाल जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की, जिससे गांव और जिले का नाम रोशन हुआ। बुधवार काे इसराना पहुंचने पर वंश ने अपना कांस्य पदक अपने दादा धर्मपाल जागलान को समर्पित किया। धर्मपाल जागलान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हैं। इस अवसर पर वंश जागलान ने बताया कि यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित की गई थी। उन्होंने अंडर-17 वर्ग में करनाल जोन की टीम से खेलते हुए यह पदक जीता है।
बुधवार को इसराना पहुंचने पर वंश का स्वागत बड़े धूमधाम से किया गया। वंश के दादा धर्मपाल जागलान ने बताया कि वंश के पिता राजेश जागलान भी अपने समय में तीन बार राज्य स्तरीय चैंपियन रह चुके हैं। राजेश ने कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा टीम को एक रजत और दो कांस्य पदक दिलाए थे। वंश ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए खेल में यह उपलब्धि हासिल की है। धर्मपाल जागलान ने उम्मीद जताई कि वंश भविष्य में देश और प्रदेश का नाम और रोशन करेंगा। इस अवसर पर मार्केट कमेटी प्रधान जयकरण जागलान सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा