Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने बुड़शाम गांव निवासी प्रदीप की हत्या के आरोपी को मंगलवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है। एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि थाना समालखा में गांव बुड़शाम निवासी महिला रानी पत्नी बीरभान ने 13 सितंबर को दी शिकायत में बताया था कि उसका लड़का प्रदीप पसीना रोड पर स्थित कनोडिया कंपनी में काम करता है। प्रदीप 10 सितंबर को कंपनी जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन घर नहीं लौटा।
थाना समालखा में महिला रानी की शिकायत पर गुमशुदगी का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी। प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने विभिन्न तकनीकि पहलुओं पर जांच करते हुए अहम जानकारी जुटा मंगलवार रात को गांव हड़ताड़ी निवासी श्रवण को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने गांव निवासी अंकुश उर्फ बहादुर के साथ मिलकर प्रदीप की हत्या कर शव नहर में फैकने बारे स्वीकारा। प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी श्रवण ने पुलिस को बताया कि वह और गांव निवासी अंकुश उर्फ बहादुर व गांव बुड़शाम निवासी प्रदीप हर रोज एक साथ बैठकर शराब पीते थे। 10 सितंबर की शाम को रात भी वह और सोनू गांव के पशु अस्पताल के पास गए तो वहा अंकुश उर्फ बहादुर व प्रदीप साथ बैठकर शराब पी रहे थे। वह और सोनू भी उन दोनों के साथ बैठकर शराब पीने लगे।
थोड़ी देर बाद सोनू अपने घर चला गया था। इसके कुछ देर बाद अंकुश उर्फ बहादुर और प्रदीप के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। तभी उनके बीच सुलह हो गई थी और इसके बाद वे तीनों प्रदीप की बाइक पर सवार होकर सिवाह नहर बाईपास पर स्थित शराब ठेके से और शराब लेने के लिए गए। इसके बाद वे तीनों नहर पर गांव डाहर की और जाने वाले रास्ते पर देर रात तक शराब पीते रहे। इसी दौरान अंकुश और प्रदीप के बीच फिर से कहासुनी व मारपीट हो गई और अंकुश ने उसे प्रदीप का काम तमाम करने के लिए कहा। उसने प्रदीप के हाथ पकड़ लिए और अंकुश ने परने से प्रदीप का गला दबा दिया।
दोनों ने प्रदीप की हत्या कर उसकी जेब से मोबाइल फोन निकाल और शव व बाइक को नहर में फेंक दिया। इसके बाद वह दोनों अपने घर चले गए थे। प्रदीप के फोन को अंकुश अपने साथ ले गया था। प्रदीप के खाते में करीब 3 हजार रुपए थे। अंकुश को फोन का पासवर्ड पता था। दोनों खाते से 900 रूपए अपने खाते में ट्रांसफर किए और कुछ पैसे शराब व खाने पीने का सामान खरीदकर ऑनलाइन भुगतान किया। प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि दर्ज मामले में हत्या की धारा इजाद कर पुलिस ने बुधवार को आरोपी श्रवण को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा