जींद: गाड़ी की टक्कर से कार सवार युवक की मौत
शहर थाना।


जींद, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिला में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव खांडा खेड़ी निवासी श्रीकृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा नवदीप (22) कार से अपने घर की तरफ लौट रहा था।

गांव बीबीपुर के निकट तेज रफ्तार गाड़ी ने उसकी कार को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का अंजाम देकर गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर हालात में नवदीप को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सदर थाना पुलिस ने श्रीकृष्ण की शिकायत पर फरार गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, श्याम नगर निवासी 50 वर्षीय विजय मंगलवार शाम को नहर पर घूमने के लिए निकला था। अचानक नहर की पटरी से उसका पांव फिसल गया और वह नहर में गिर गया। नहर में पानी बहुत कम था, लेकिन विजय सिर के बल उसी पानी में गिर गया। इसके बाद उससे उठा नहीं गया और उसकी मौत हो गई। सुबह परिजनों को जब पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। विजय मजदूरी का काम करता था। बुधवार को शहर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को को सौंप दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा