जींद : भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के प्रथम शिल्पकार : रामकुमार गौतम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सफीदों विधायक रामकुमार गौतम।


जींद, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पिल्लूखेड़ा की पांचाल धर्मशाला में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलन से हुई। विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के प्रथम शिल्पकार एवं दिव्य वास्तुकार के रूप में जाना जाता है। जिन्होंने ब्रह्मांड की रचना में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने मानव सभ्यता को सृजन,कौशल और परिश्रम की दिशा में प्रेरित किया।

समाज के लोगों को चाहिए कि वह भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों का अनुसरण करते हुए कौशल विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा लड़े गए विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संघर्षों में भी पिछड़े वर्गों का विशेष सहयोग रहा है। विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के लोगों के सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक उत्थान के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। जिनका उद्देश्य समाज के इस वर्ग को मुख्यधारा से जोडऩा और आत्मनिर्भर बनाना है।

हरियाणा पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत लाभार्थी छोटे व्यवसाय, दुकान, डेयरी, पशुपालन, सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिशियन आदि कार्य प्रारंभ कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त रूरल सेल्फ इंप्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के माध्यम से कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। जिनमें प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाता है।

उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय फेलोशिप योजना के तहत उच्च स्तर की पढ़ाई करने के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है। राज्य सरकार का उद्देश्य पिछड़े वर्ग के नागरिकों को हर क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज के विकास में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। कार्यक्रम में लोक गायकों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की जीवनी का वृतांत प्रस्तुत किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा