ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में हिसार के जतिन ने साधा सिल्वर मेडल पर निशाना
सिल्वर मेडल जीतने वाले जतिन सिंह।


राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर से लिया था 2500 खिलाडिय़ों ने हिस्सा

हिसार, 22 अक्टूबर (हि.स.)। भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग

चैंपियनशिप में डाबड़ा चौक स्थित श्री कृष्णा स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ी जतिन

सिंह ने अपनी शानदार निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में

दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

अकेडमी के संचालक एवं कोच कपिल कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे

देश से लगभग 2500 खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसमें जतिन सिंह द्वारा दूसरा स्थान हासिल

करना अकेडमी, उनके माता-पिता व हिसार शहर के लिए गौरव की बात है। उन्होंने जतिन को

सिंह को इस शानदार उपलब्धि की बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार

अपनी शानदार निशानेबाजी का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने जतिन सिंह को उनके उज्ज्वल भविष्य

के लिए शुभकामना दी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी अकेडमी के अनेक खिलाड़ी राज्य

एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक हासिल कर चुके हैं। सभी ने जतिन काे शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। स्कूल वालाें का कहना है कि जतिन पढ़ाई में भी अव्वल है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर