हिसार : जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ें कैडेट्स : कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेय
संबोधित करते कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेय।


हिन्दू पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर शुरू

हिसार, 22 अक्टूबर (हि.स.)। तृतीय हरियाणा कन्या बटालियन एनसीसी की ओर से राजगढ़

रोड स्थित हिन्दू पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

किया जा रहा है। इसमें एनसीसी के वालंटियर उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं। शिविर के पहले

दिन औपचारिक प्रक्रियाओं के उपरांत कैडेटों को शिविर में भाग लेने की अनुमति प्रदान

की गई। इस शिविर में कुल 574 कैडेट्स भाग ले रहें हैं।

शिविर के उद्घाटन अवसर पर कैम्प कमांडेंट कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेयर ने बताया

कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान कैडेटों को ड्रिल, फायरिंग, खेल-कूद एवं व्याख्यान जैसी

विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। साथ ही गायन, नृत्य, पेंटिंग तथा

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। कर्नल पाण्डेय ने कैडेटों से

इन सभी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। कर्नल पांडेयर ने सभी कैडेट्स

को अपने जीवन के लक्ष्य का निर्धारण करके लगातार समय पर भरपूर सही परिश्रम और धैर्य

को ही सफलता की कुंजी बताया।

शिविर में मेजर आकांक्षा पांडे, कैप्टन स्नेह लता, लवलीन कौर, सीनियर जीसीआई

निशा, जीसीऐ सोनिका, सूबेदार मेजर सीताराम, सूबेदार निरपाल, सूबेदार टेक सिंह, क्लर्क

रोहित शर्मा, अमित नेहरा, लखवीर सिंह एवं विकास कुमार आदि सक्रिय रूप से भाग ले रहे

हैं। इस शिविर में तृतीय हरियाणा कन्या बटालियन एनसीसी के तहत आने वाले विभिन्न विद्यालय

व महाविद्यालय के 463 छात्रा कैडेट्स एवं रोहतक ग्रुप के अंतर्गत 10 बटालियंस के

111 छात्र एवं छात्राएं भाग ले रहें हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर