जींद : विधायक ने धड़ौली गौशाला में गौतम कुटीर भवन का किया शिलान्यास
शिलान्यास करते हुए विधायक रामकुमार गौतम।


जींद, 22 अक्टूबर (हि.स.)। सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने बुधवार को गांव धड़ौली स्थित गौशाला में गौतम कुटीर भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने यज्ञ हवन में आहुति डाल कर क्षेत्र के लोगों के लिए भगवान से मंगल कामना की। उन्होंने गौशाला को एक लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मेरे कार्यकाल में सरकार द्वारा लगभग 42 लाख रुपये की धन राशि गौशाला को दी जा चुकी है। विधायक ने कहा कि गो सेवा भारतीय संस्कृति और परंपरा की आत्मा है। हमारे पूर्वजों ने सदैव गाय को माता के रूप में पूजनीय माना है। क्योंकि गाय न केवल हमारे जीवन के लिए उपयोगी है बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जैविक खेती में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

उन्होंने कहा कि गोशालाएं समाज में दयाए सेवा और समर्पण की भावना का प्रतीक हैं। विधायक ने कहा कि गौतम कुटीर भवन के निर्माण से गौशाला परिसर में सेवा कार्यों को और अधिक सुदृढ़ रूप मिलेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वह गाैशालाओं के उत्थान में आगे आएं और गाैसेवा को जन आंदोलन बनाएं। इस अवसर पर आचार्य राजेंद्र, यज्ञ मुनी, वेदपाल धड़ौली, भैया राम, संतराम के अलावा गोशाला प्रबंधक मंडल के सदस्य, गांव के गणमान्य व्यक्ति, पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा