दीपावली के दो दिन बाद भी नहीं सुधरी बहादुरगढ़ की हवा
दीपावली के दो दिन बाद भी नहीं सुधरी बहादुरगढ़ की हवा


झज्जर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उद्योगिक नगरी बहादुरगढ़ में दीपावली के दो दिन बाद भी वायु गुणवत्ता में सुधार पूरी तरह नहीं हो पाया है। बुधवार की सुबह करीब 9:00 तक शहर में स्मॉग छाया रहा। बुधवार प्रदूषण स्तर औसतन 282 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में आता है।

दीपावली के बाद मंगलवार को आतिशबाजी के कारण शहर की हवा में प्रदूषण काफी बढ़ गया था। उस दिन का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 368 माइक्रोग्राम दर्ज हुआ था। बहादुरगढ़ के कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 के पार भी चला गया था, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्या झेलनी पड़ी। मंगलवार देर रात चली हल्की हवा ने राहत दी है।

दो से पांच किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली हवा के कारण प्रदूषण के स्तर में 86 माइक्रोग्राम की कमी आई। हवा की रफ्तार मंदी होने से हालत फिर खराब हो सकती है इसलिए यह गिरावट अस्थायी मानी जा रही है। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के जिलाफ अध्यक्ष डॉ. एसके मलिक व अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को फिलहाल सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि इस समय सुबह की सैर से बचना चाहिए। सुबह के समय वायु में प्रदूषक तत्वों की मात्रा अधिक रहती है। ऐसी हवा अस्थमा, एलर्जी और सांस संबंधी बीमारियों को बढ़ा सकती है। कोशिश करें कि घर जरूरी काम के संबंध में घरों से बाहर न निकलें। डॉक्टर मलिक ने बच्चों, बुजुर्गों और हृदय या फेफड़ों की बीमारी से परेशान लोगों को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज