सोनीपत: शराब से लदी तेज रफ्तार कार ने भट्टा कर्मचारी की ली जान
सोनीपत मृतक का फाइल फोटो


सोनीपत, 22 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत

में तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही शराब की पेटियों से भरी एक कार ने भट्टे

के कर्मचारी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर

ली है तथा फरार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर

दी है।

मुनीम

बबलू बिलाल अहमद ने बताया कि उसका सहकर्मी कैफुलवरा दो वर्ष से सोनीपत के महादेव भट्टा, मल्हा माजरा में कार्यरत था। घटना

उस समय हुई जब कैफुलवरा पैदल भट्टे की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आई एक मारुति स्विफ्ट

डिज़ायर कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी

जबरदस्त थी कि वह उछलकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरा और वहीं उसकी मृत्यु हो

गई।

हादसे

के बाद चालक ने कार को झाड़ियों में लगाकर लॉक कर दिया। पूछताछ में उसने अपना नाम इकबाल

धानक, निवासी चौपाल, मटिडू रोड, खरखौदा बताया, किंतु मौके पर जुटी भीड़ का लाभ उठाकर

फरार हो गया। कार की तलाशी में शराब की एक पेटी मिली। राहगीर

से सूचना मिलने पर एएसआई वीरेंद्र कुमार अपनी टीम सहित महादेव भट्टा, नाहरी पहुंचे।

मौके पर मृतक का शव चारपाई पर रखा मिला। बुधवार को मुनीम बबलू की शिकायत पर पुलिस ने

आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना